#NDTVYuva: योगगुरु रामदेव ने दिया पैसे बनाने का मंत्र!
एनडीटीवी स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव 2018 के कार्यक्रम में एनडीटीवी एंकर नगमा सहर करेंगी योगगुरु रामदेव से खास बातचीत. ‘NDTV युवा' में नगमा सहर के एक सवाल 'पैसे बनाने का क्या मंत्र है' का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि पैसे बनाने का एक ही मंत्र है अच्छी सेहत बनाएं...
-
बाबा रामदेव से बात करने से पहले नगमा सहर.
-
इस बातचीत का विषय होगा 'सेहत और दौलत बनाने के राज'.
-
सेशन से पहले बाबा रामदेव के साथ रवीश कुमार और नगमा सहर.
-
बाबा रामदेव के साथ सेल्फी लेती नगमा सहर.
-
सेशन से पहले नगमा और बाबा रामदेव.
-
बाबा रामदेव ने कहा कि मिल्क प्रोडक्ट को लॉन्च करने के पीछे गोमाता को बचाना हमारा मकसद है. गोरक्षा के नाम पर खून को रोकना है.
-
बाबा रामदेव ने कहा कि योग फिटनेस से आता है. रोगी खुद भी दुखी रहते हैं और दूसरों को भी दुखी करते हैं. रवीश जी के बड़े आलोचक हैं मगर वह भी योग करते हैं. जो योग अपनाएग वह हिंसा नहीं कर सकता है.
-
बाबा रामदेव ने कहा कि लड़का हो या लड़की हो सलीके से रहे. मैं किसी के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं. मैं पूरी दुनिया घुमा हुआ सन्यासी हूं.
-
योग करते रामदेव
-
इस मौके पर बाबा रामदेव ने योग किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement