एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया: देश भर में छिड़ी सफाई की मुहिम
राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन के दौरान देश के कई हिस्सों में सफाई की मुहिम छेड़ी गई।
-
नई दिल्ली: भारत स्काउट्स और गाइड्स से जुड़े स्कूली छात्रों ने जामा मस्जिद इलाके में सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
-
गुजरात: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गांधीनगर में सफाई की मुहिम छेड़ी।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से एनडीटीवी की गार्गी रावत भी इस मुहिम से जुड़ीं। गार्गी ने बताया कि बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन के तहत 84 ऐतिहासिक घाटों की सफाई की जाएगी।
-
देहरादून: साई ग्रेस अकादमी के छात्रों और स्टाफ ने भी अपने आसपास के इलाके को साफ किया।
-
आगरा: ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों में भी क्लीनेथॉन अभियान चलाया गया।
-
बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन के तहत सफाई के लिए 10 क्षेत्रों का चयन किया गया। इसमें मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भी शामिल था।
-
चेन्नई: नातेला विद्योदया ने भी शहर में सफाई अभियान शुरू किया।
-
दिल्ली: द्वारका में श्री वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने भी क्लीनेथॉन के तहत सफाई अभियान चलाया।
-
अमृतसर: एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान के तहत लोगों ने मिलकर की साफ-सफाई.
-
वाराणसी: राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर एनडीआरएफ ने की गंगा नदी की सफाई.
-
मुंबई: एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान से जुड़े लोगों ने छत्रपति शिवाजी टरमिनस की सफाई कर उसकी खूबसूरती बढ़ाई.
-
दिल्ली: राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर जामा मस्जिद में भी सफाई मुहिम चलाई गई.
-
वाराणसी: वॉलेंटियर्स ने गंगा के सिंधिया घाट पर साफ-सफाई की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement