नम्रता शिरोड़कर के यंग दिनों की 10 फोटो, तीसरी देख कहेंगे- यूं ही नहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का आया दिल

नम्रता शिरोड़कर की 10 जवानी की तस्वीरों को देख फैंस कहेंगे- यूं ही नहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का दिल उनपर नहीं आया.

  • नम्रता शिरोड़कर एक समय पर बॉलीवुड की जान हुआ करती थीं. लेकिन अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
    नम्रता शिरोड़कर एक समय पर बॉलीवुड की जान हुआ करती थीं. लेकिन अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
  • Advertisement
  • उन्होंने 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.
    उन्होंने 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.
  • कच्चे धागे, वास्तव और पुकार जैसी बॉलीवुड फिल्मों का नम्रता शिरोड़कर हिस्सा रह चुकी हैं.
    कच्चे धागे, वास्तव और पुकार जैसी बॉलीवुड फिल्मों का नम्रता शिरोड़कर हिस्सा रह चुकी हैं.
  • नम्रता शिरोड़कर की बहन शिल्पा शिरोड़कर भी बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, जो करियर से ब्रेक लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर चुकी हैं.
    नम्रता शिरोड़कर की बहन शिल्पा शिरोड़कर भी बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, जो करियर से ब्रेक लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर चुकी हैं.
  • Advertisement
  • नम्रता शिरोड़कर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं.
    नम्रता शिरोड़कर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं.
  • जबकि उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी बी एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाती हुई नजर आ रही हैं.
    जबकि उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी बी एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाती हुई नजर आ रही हैं.
  • नम्रता की मुलाकात महेश से 2000 में उनकी फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी.
    नम्रता की मुलाकात महेश से 2000 में उनकी फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी.
  • Advertisement
  • उन्होंने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2005 में शादी कर ली.  दंपति के दो बच्चे हैं.
    उन्होंने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2005 में शादी कर ली. दंपति के दो बच्चे हैं.
  • महेश बाबू से शादी के बाद से नम्रता शिरोड़कर एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
    महेश बाबू से शादी के बाद से नम्रता शिरोड़कर एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
  • हालांकि वह एक्टिंग से हटकर प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी बखूबी संभालती हुई नजर आ रही हैं.
    हालांकि वह एक्टिंग से हटकर प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी बखूबी संभालती हुई नजर आ रही हैं.
  • Advertisement