53 साल की हुईं नम्रता शिरोड़कर, पति महेश बाबू ने अनदेखी तस्वीर के साथ लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

नम्रता शिरोडकर 22 जनवरी 2025 को 53 साल की हो गई हैं, जिस मौके पर सुपरस्टार महेश बाबू ने पत्नी के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा.

  • पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने बीते दिन अपना 53वां जन्मदिन मनाया, जिस मौके पर बहन शिल्पा शिरोड़कर से लेकर महेश बाबू ने उन्हें बधाई दी.
    पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने बीते दिन अपना 53वां जन्मदिन मनाया, जिस मौके पर बहन शिल्पा शिरोड़कर से लेकर महेश बाबू ने उन्हें बधाई दी.
  • Advertisement
  • इस खास मौके पर नम्रता को उनके पति, तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से एक इमोशनल मैसेज मिला.
    इस खास मौके पर नम्रता को उनके पति, तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू से एक इमोशनल मैसेज मिला.
  • महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर नम्रता की अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बर्फीली पृष्ठभूमि के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
    महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर नम्रता की अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बर्फीली पृष्ठभूमि के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
  • कैप्शन में महेश बाबू ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं, एनएसजी! हर दिन को उज्जवल और बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद. आज और हमेशा आप जैसी अविश्वसनीय महिला हैं, उसका जश्न मनाता हूं!"
    कैप्शन में महेश बाबू ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं, एनएसजी! हर दिन को उज्जवल और बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद. आज और हमेशा आप जैसी अविश्वसनीय महिला हैं, उसका जश्न मनाता हूं!"
  • Advertisement
  • इस पोस्ट को देखकर सेलेब्स और फैंस भी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और कपल की बॉन्डिंग देख तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
    इस पोस्ट को देखकर सेलेब्स और फैंस भी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और कपल की बॉन्डिंग देख तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.