मस्क ने ट्रंप की शपथ में ऐसा क्या कर दिया कि हंगामा मच गया, देखिए हुआ क्या

अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में एक इशारा करके विवाद खड़ा कर दिया, जिसे कुछ लोगों ने "नाजी" या "फासीवादी" आंदोलन कहा.

  • एक्स, स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख, वाशिंगटन के कैपिटल वन एरेना में मंच पर दिखाई दिए.
  • Advertisement
  • ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापस लाने के लिए एकत्रित लोगों को धन्यवाद देते हुए, मस्क ने अपने दाहिने हाथ से अपनी छाती के बाएं हिस्से को थपथपाया और फिर अपनी हथेली को खोलते हुए अपने हाथ को आगे बढ़ाया, और अपने पीछे बैठी भीड़ के लिए भी यही इशारा दोहराया.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में नाजीवाद पर विशेषज्ञता रखने वाली इतिहासकार क्लेयर औबिन ने मस्क के इस इशारे को "सीग हेल" या नाजी सलामी बताया.
  • फासीवाद की इतिहासकार रूथ बेन-घियात ने भी एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह "एक नाजी सलामी थी."
  • Advertisement
  • 29 वर्षीय पादरी और तकनीकी कर्मचारी ब्रैंडन गैलाम्बोस ने कहा, "वह बहुत व्यंग्य करते हैं. इसलिए जब उन्होंने मंच पर ऐसा किया, तो मुझे नहीं लगता कि उनका यह मतलब था."
  • बता दें कि सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति की शपथ ली है.
  • उनके शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका और विदेश से भी कई अहम हस्तियां शामिल हुई थीं.
  • Advertisement
  • ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां संभालने के साथ ही जो बाइडेन के कई फैसलों को पलट कर रख दिया.
  • जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने लगभग 78 कार्यकारी आदेश जारी किए हैं.