ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश
ड्राइविंग सही स्पीड और नियमों के पालन के साथ न की जाए तो परेशानी सभी को झेलनी पड़ जाती है. क्योंकि 1 की छोटी सी गलती से किसी की जान पर बन सकती है.
-
आज आपको ऐसे ही देशों के बारे में बता रहे हैं, जो ड्राइविंग के लिहाज से सबसे खतरनाक हैं. -
एक सर्वे के मुताबिक ऐसे खतरनाक देशों की लिस्ट जारी की है. -
1. दक्षिण अफ्रीका (53) -
2. थाइलैंड (52) -
3. अमेरिका (51) -
4. अर्जेंटीना (50) -
5. भारत (49) -
बता दें, इस सर्वे में 53 देशों को शामिल किया गया था. -
और बॉटम से नंबरों के मुताबिक आप देख सकते हैं कि दुनिया में किन देशों में ड्राइविंग करना सबसे खतरनाक है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement