Mohit Rai birthday: बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं दिशा पाटनी और हुमा कुरैशी
                                        
                                        
                                            Mohit Rai birthday: बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में दिशा पाटनी, हुमा कुरैशी, ज़हीर इकबाल समेत कई सितारे शामिल हुए.
- 
                                               
 
                                                     पार्टी में दिशा पाटनी को उनके करीबी दोस्त लेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     दिशा पार्टी ब्लैक कट-आउट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं उन्होंने अपनी ड्रेस को फेदर स्टेटमेंट स्टोल से लेयर किया था. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     हुमा कुरैशी को भी पार्टी में देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     ज़हीर इकबाल ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     आदित्य सील पार्टी में अपनी पत्नी अनुष्का रंजन के साथ नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     ब्लैक ड्रेस में अनुष्का बेहद सुंदर लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement