तीसरी बार बन गई मोदी सरकारः मोदी की टीम से मिलिए, देखिए कौन कौन ले रहा शपथ
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.
-
भारतीय जनता पार्टी के नेता और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
-
बीजेपी के नेता एस जयशंकर ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
भाजपा नेता जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
भाजपा नेता पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली है. दोनों नेता पहली बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं.
-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. इस बार भी उन्हें कोई खास मंत्रालय दिया जा सकता है.
-
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. एचडी कुमारस्वामी, कर्नाटक के मांड्या से सांसद हैं.
-
सर्बानंद सोनोवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. वह राज्यसभा सांसद हैं और असम के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं.
-
किरेन रिजिजु ने मंत्री पद की शपथ ली. रिजिजु पहले भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं.
-
हरदीप सिंह पुरी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. हरदीप सिंह पुरी मोदी 2.0 में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं.
-
डॉक्टर वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं. आरएसएस और एबीवीपी से जुड़े रहे. टीकमगढ़ से बड़ी जीत दर्ज कर संसद पहुंचे हैं.
-
राम मोहन नायडू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से टीडीपी के सांसद हैं. उनके पिता येरेन नायडू संयुक्त मोर्चा सरकार में मंत्री थे.
-
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
गुजरात से भाजपा नेता मनसुख मांडविया को एक बार फिर मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. वह पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं.
-
सांसद जितेंद्र सिंह ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है.
-
प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी के सांसद हैं. पिछली सरकार में संसदीय कार्यमंत्री के साथ कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.
-
जुएल ओराम ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
बीजेपी के तेर-तर्रार नेता गिरराज सिंह बेगूसराय से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 में नवादा से सांसद चुने गए थे. मोदी 2.0 में पंचायती राज मंत्री का कार्यभार था.
-
तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की टीम में मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.
-
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
-
झारखंड से भाजपा नेता अन्नपूर्णा देवी को भी मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है.
-
तेलंगाना से जी किशन रेड्डी ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
-
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने रविवार को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
-
राव इंद्रजीत सिंह ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है.
-
अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ग्रहण की है. मेघवाल पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. राजस्थान के बीकानेर से चुनकर आए हैं.
-
प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट ) से सांसद हैं. लगातार 4 बार से सांसद हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
-
त्रिशूर के सांसद सुरेश गोपी, राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन और अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement