बिजी शेड्यूल में मिनटों में बन जाएगा ये टेस्टी फूड, ये रही झटपट बनने वाली 5 रेसिपी

वीकडेज कॉफी बिजी और हैक्टिक रहते हैं. बिजी शेड्यूल के चलते खुद को चिल रख पाना काफी मुश्किल होता है. एक भागदौड़ भरा दिन जिसमें सुबह उठने के बाद से वापस घर आने तक के बीच का सारा काम फिक्स और बिजी रहता है. सेम रूटीन और एक जैसा काम आपको काफी लो कर देता है. ऐसे में वो लोग जो खाने के शौकीन होते हैं उनके लिए ये वीकडेज और भी ज्यादा डिफिकल्ट हो जाते हैं. तो आज हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसी रेसिपी जो आपके मिड वीक ब्लूज के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

  • बिरयानी का की मॉडीफाई तरीका, जिसे केवल 15 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है. कुस्का बिरयानी को ग्रेवी, सालम या रायते किसी के भी साथ खा सकते हैं यह स्वाद में बेहद लजीज और झटपट बनकर तैयार हो जाती है. <strong><a href="https://food.ndtv.com/recipe-kuska-biryani-hindi-957582">रेसिपी के लिए क्लिक करें</a></strong><br>
    बिरयानी का की मॉडीफाई तरीका, जिसे केवल 15 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है. कुस्का बिरयानी को ग्रेवी, सालम या रायते किसी के भी साथ खा सकते हैं यह स्वाद में बेहद लजीज और झटपट बनकर तैयार हो जाती है. रेसिपी के लिए क्लिक करें
  • Advertisement
  • किसी भी नार्थ इंडियन के सामने बटर चिकन का नाम लेते ही उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. हम आपके लिए एक आसान बटर चिकन रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप कभी भी यानि कि मिड वीक में भी बना सकते हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा. <strong><a href="https://food.ndtv.com/recipe-one-pot-butter-chicken-hindi-957392">रेसिपी के लिए क्लिक करें</a></strong><br>
    किसी भी नार्थ इंडियन के सामने बटर चिकन का नाम लेते ही उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. हम आपके लिए एक आसान बटर चिकन रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप कभी भी यानि कि मिड वीक में भी बना सकते हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा. रेसिपी के लिए क्लिक करें
  • सीफूड प्रेमियों के लिए यह रेसिपी एकदम खास है. प्रॉन पेपर फ्राई को बनाने में सिर्फ आपको 10 मिनट का समय लगता है. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और मुंह में पानी ला देने वाली डिश है. <strong><a href="https://food.ndtv.com/recipe-prawn-pepper-fry-hindi-955458">रेसिपी के लिए क्लिक करें</a></strong><br>
    सीफूड प्रेमियों के लिए यह रेसिपी एकदम खास है. प्रॉन पेपर फ्राई को बनाने में सिर्फ आपको 10 मिनट का समय लगता है. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और मुंह में पानी ला देने वाली डिश है. रेसिपी के लिए क्लिक करें
  • स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन स्नैक रेसिपी, झटपट और आसानी से बनने वाली मसाला पाव भाजी एक ऐसी डिश है जिसे खाकर आप भी पाव भाजी के स्वाद का आनंद उठा सकते हैं. <strong><a href="https://food.ndtv.com/recipe-homemade-masala-pav-hindi-955549">रेसिपी के लिए क्लिक करें</a></strong><br>
    स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन स्नैक रेसिपी, झटपट और आसानी से बनने वाली मसाला पाव भाजी एक ऐसी डिश है जिसे खाकर आप भी पाव भाजी के स्वाद का आनंद उठा सकते हैं. रेसिपी के लिए क्लिक करें
  • Advertisement
  • एग मंचुरियन जिसे बनाने के लिए आपको सिर्फ उबले अंडों को प्याज, शिमला मिर्च और अपनी पसंदीदा सब्जियों के साथ मिलाकर फ्राई करना है. आपके लिए मिनटों में ये टेस्पी सी डिश बनकर तैयार हो जाएगी.
<strong><a href="https://food.ndtv.com/recipe-egg-manchurian-hindi-955223">रेसिपी के लिए क्लिक करें</a></strong><br>
    एग मंचुरियन जिसे बनाने के लिए आपको सिर्फ उबले अंडों को प्याज, शिमला मिर्च और अपनी पसंदीदा सब्जियों के साथ मिलाकर फ्राई करना है. आपके लिए मिनटों में ये टेस्पी सी डिश बनकर तैयार हो जाएगी. रेसिपी के लिए क्लिक करें