स्वच्छ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन में सितारों के मेसेज
स्वच्छ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन में हर कोई अपने विचार साझा कर रहा हैं. अभिनेत्री अनन्या पांडे, फिल्मनिर्माता रोहित शेट्टी और अभिनेता राहुल बॉस भी अपने विचार व्यक्त करते नज़र आए.
-
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने बारे में बात करते हुए कहा, "जीवन में, हम इस शालीनता, अच्छे शिष्टाचार और सकारात्मकता को लेकर चलते हैं, लेकिन फिर कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर और इस डिजिटल दुनिया में, हम इन तीनों चीजों को अक्सर भूल जाते हैं, जो मेरे समझ से तो बाहर हैं."इसीलिए मेरी तरफ से स्वस्थ भारत में सोशल मीडिया की पहल 'सो पॉजिटिव',संपूर्ण भारत इंडिया टेलीथॉन होनी चाहिए.
-
स्वच्छता पर केंद्रित अपने ऐड के बारे में बोलते हुए, फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी कहा कि जब यह शुरू हुआ तो कोई नहीं जानता था कि कोविड से कैसे लड़ना है,स्वस्थ भारत, संपूर्ण भारत टेलीथॉन में, वे भारत में कहते हैं कि अगर अभिनेता किसी चीज़ पर आपका मार्गदर्शन करते हैं या आपको किसी चीज़ की जानकारी देते हैं कि आप अपना डिफेंस कैसे कर सकते हैं, तो इससे बहुत मदद मिलती है.उन्होंने महामारी के बीच पुलिसकर्मियों की मदद करने की अपनी पहल पर भी बात की.
-
अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस ने कहा कि महामारी ने हमें दिखाया है कि जब तक हर एक व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, कोई भी सुरक्षित नहीं है.
-
‘स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन' की रिहर्सल में सुबह से ही रफ्तार व्यस्त थे. आखिरकर उनकी परफर्मेंस का इंतज़ार खत्म हुआ.
-
‘स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन' फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने महामारी से अपने अनुभवों के बारे में बताया.
-
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ‘स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन' में कहा कि आपको शुरू से ही शुरुआत करनी होगी. उन्हें (लड़कियों को) शिक्षित करना
Advertisement
Advertisement