करण जौहर के जुड़वां बच्चों ने ऐसे मनाया Christmas
दुनिया भर के साथ-साथ माया नगरी में भी क्रिसमस की धूम है. सेलेब्स के घर आए दिन क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.
-
गुरुवार रात तुषार कपूर के घर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया. यहां करण जौहर अपने जुड़वां बच्चों रूही और यश के साथ पहुंचे. -
मौके पर यश और रूही क्यूट आउटफिट्स में नजर आए. -
बेटे लक्ष्य के साथ पार्टी एन्जॉय करते करण जौहर. -
लंबे अरसे बाद उर्मिला किसी पार्टी का हिस्सा बनीं. -
गुरुवार दोपहर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को बांद्रा इलाके में देखा गया. -
मीरा के बिना शाहिद कपूर फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हुए. -
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कंपनी एन्जॉय करती दिखीं. -
जिम के बाहर इस अंदाज में देखी गईं मलाइका अरोड़ा. -
हमेशा की तरह झक्कास अंदाज में नजर आए अनिल कपूर.
Advertisement
Advertisement
Advertisement