आदमी या औरत? किसे ज्यादा सोना चाहिए?
ये कोई आसान नहीं बल्कि काफी मुश्किल सवाल है. क्योंकि महिला और पुरुष दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर मेहनत करते हैं.
-
अगर डॉक्टरों का मानें तो महिलाओं को नींद की ज्यादा जरूरत होती है. -
मल्टीटास्किंग - क्योंकि महिलाएं अक्सर घर और बाहर दोनों ही कामों को करती हैं. -
हार्मोनल बदलाव - पीरियड्स, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज के कारण कई हॉर्मोनल बदलाव नींद खराब करते हैं. -
स्ट्रेस - मल्टी टास्किंग और हार्मोन्स के बदलाव की वजह से महिलाओं को ज्यादा स्ट्रेस रहता है. -
बीमारी - इसी वजह से महिलाओं में अनिद्रा, रेस्टलेस लेग सिंड्रोम और स्लीप एपनिया जैसी नींद से जुड़ी समस्याएं ज्यादा रहती हैं. -
इसीलिए निष्कर्ष यही निकलता है कि महिलाओं को अधिक नींद की जरूरत होती है.
Advertisement
Advertisement