शारापोवा ने मानाः ड्रग टेस्ट में हुई फेल
शारापोवा ने मानाः ड्रग टेस्ट में हुई फेल
-
पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने एक बड़ा खुलासा किया है। शारापोवा ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान वह ड्रग टेस्ट में फ़ेल हो गई थीं। शारापोवा इस दवा को स्वास्थ्य कारणों के चलते ले रही हैं। (सभी तस्वीरें: एएफपी, एपी और रॉयटर्स से)
-
यह दवा डायबिटीज़ और लो मैग्नीशियम के इलाज में इस्तेमाल होती है और शरापोवा इसे साल 2006 से ले रही हैं। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एंजेंसी ने इस साल 1 जनवरी को ही इसके सेवन पर रोक लगा दी थी।
-
साल 2016 में 18 से 31 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियन्स खेला गया। जब मारिया को ड्रग टेस्ट में फेल हो जाने के बारे में बताया गया।
-
आईटीफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि शारापोवा का टेस्ट 26 जनवरी को पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद आईटीएफ ने शारापोवा को सस्पेंड कर दिया गया है। 12 मार्च से यह लागू हो जाएगा।
-
इस खबर की वजह से यूएस स्पोर्ट्सवियर मेकर नाइक और शरापोवा के बीच भी परेशानी की खबर है।
-
11 साल की उम्र से शारापोवा नाइकी के प्रोडक्ट की ब्रॉन्ड एंबेसडर थीं।
-
खबर है कि शारापोवा को अभी तक पता नहीं है कि उनके खिलाफ कौन-सा चार्ज लगेगा।
-
रशियन टेनिस फेडरेशन प्रमुख हेड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगस्त में रियो ओलिंपिक में शारापोवा देश के लिए खेलेंगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement