गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्री-वेडिंग पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में शामिल हुए कई सितारे
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वहीं आज 12 दिसंबर को प्रोड्यूस गुनीत मोंगा सनी कपूर के संग शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले गुनीत मोंगा और सनी कपूर ने मुंबई में प्री-वेडिंग पार्टी रखी, जिसमें करण जौहर, विद्या बालन, नीना गुप्ता, नेहा धूपिया, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी नज़र आए.
-
दीपक डोबरियाल गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्री-वेडिंग पार्टी में नज़र आए. -
ईशा तलवार पार्टी में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. -
मौनी रॉय येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
अपनी प्री-वेडिंग पार्टी में गुनीत मोंगा और सनी कपूर एक दूसरे के साथ कैमरा को पोज देते नज़र आए. -
रसिका दुग्गल प्री-वेडिंग पार्टी में पिंक आउटफिट में नज़र आईं. -
वहीं रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा भी पार्टी में एक साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आए. -
करण टैकर पार्टी में काफी डैशिंग लग रहे थे. -
गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्री-वेडिंग पार्टी में मनजोत सिंह भी नज़र आए. -
सयानी गुप्ता ब्लैक साड़ी में ग्लैमरस लग रही थीं. -
नीना गुप्ता पिंक आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं. -
दिव्या दत्ता ब्राउन मैटेलिक साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. -
इस दौरान पार्टी में विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को कैमरा को पोज देते देखा गया. -
पार्टी में युविका चौधरी गोल्डन ब्लैक को-ऑर्ड सेट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. -
प्री-वेडिंग पार्टी में करण जौहर और नेहा धूपिया कैमरा को पोज देते नज़र आए. -
इस बीच सतीश कौशिक को ऑल-ब्लैक पैंटसूट में देखा गया. -
गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्री-वेडिंग पार्टी में कोंकणा सेन शर्मा ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement