फिल्म ‘जनहित में जारी' की स्क्रीनिंग में पहुंचे कई सितारे, देखें तस्वीरें
गुरुवार को फिल्म ‘जनहित में जारी' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए.
-
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी स्क्रीनिंग में नज़र आईं. वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नज़र आने वाली हैं. -
व्हाइट ड्रेस में नुसरत बेहद खुबसूरत लग रही थीं. -
एक्टर अनुद सिंह ढाका भी फिल्म की पूरी टीम के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुए. -
पर्पल सूट में अनुद काफी हैंडसम लग रहे थे. -
सिंगर असीस कौर भी स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. -
कोरियोग्राफर गीता कपूर और ऋत्विक धनजानी भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. -
अनुप सोनी अपनी पत्नी जूही बब्बर और एक्टर अली असगर के साथ नज़र आए. -
स्क्रीनिंग के दौरान सनी सिंह को भी देखा गया. -
स्क्रीनिंग में सिंगर ध्वनि भानुशाली पिंक ड्रेस में नज़र आईं. -
स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी शामिल हुईं. -
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में रश्मि स्टनिंग लग रही थीं. -
शमा सिकंदर भी स्क्रीनिंग में नज़र आईं. -
डेज़ी शाह को भी स्क्रीनिंग में देखा गया. -
फिल्म ‘जनहित में जारी' की स्क्रीनिंग में टीवी एक्टर अली गोनी और जैस्मीन भसीन को एक साथ देखा गया. -
जैस्मीन भसीन सिल्वर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
इवेंट में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ पहुंचीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement