'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग में नज़र आए काजोल, तनीषा मुखर्जी, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ समेत कई सेलेब्स
अपकमिंग मूवी 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग जुहू के PVR में रखी गई, जिसमें काजोल, तनीषा मुखर्जी, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ, रेवथी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी नज़र आए, वहीं यह इमोशनल-ड्रामा मूवी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
-
अपकमिंग मूवी 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी स्क्रीनिंग में व्हाइट साड़ी में नज़र आईं. -
'सलाम वेंकी' की डायरेक्टर रेवथी भी स्क्रीनिंग में नज़र आईं. -
वहीं क्रिकेटर युवराज सिंह भी स्क्रीनिंग में दिखे. -
कोरियोग्राफर सलमान युसुफ खान काफी डैशिंग लग रहे थे. -
स्क्रीनिंग में इशिता दत्ता और वत्सल सेठ कैमरा को पोज देते नज़र आए. -
जन्नत जुबैर स्क्रीनिंग में स्टनिंग लग रही थीं. -
इस बीच हर्षाली मल्होत्रा भी स्क्रीनिंग में व्हाइट आउटफिट में नज़र आईं. -
स्क्रीनिंग में एशा देओल स्टाइलिश लग रही थीं. -
‘सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग में वरुण शर्मा कूल आउटफिट में नज़र आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement