Diwali 2022: मलाइका-अर्जुन, वरुण-नताशा, अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोनम कपूर के दिवाली बैश में नज़र आए
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग मुंबई में सोमवार को दिवाली पार्टी होस्ट की. वहीं मलाइका-अर्जुन, वरुण-नताशा, अनन्या पांडे, कृति सेनन समेत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी अपने स्टाइलिश आउटफिट में पार्टी में नज़र आए.
-
सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी स्टाइलिश लग रहे थे. -
कृति सेनन और एकता कपूर दिवाली पार्टी में कैमरा को पोज देती नज़र आईं. -
सिल्वर साड़ी में अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
दिवाली पार्टी में रकुल प्रीत सिंह और बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी भी एक साथ नज़र आए. -
भूमि पेडनेकर व्हाइट साड़ी में ग्लैमरस लग रही थीं. -
जाह्नवी कपूर मल्टी कलर लहंगे में गॉर्जियस लग रही थीं. -
इस दौरान सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में अथिया शेट्टी भी नज़र आईं. -
वहीं स्वरा भास्कर भी दिवाली पार्टी में कैमरा को पोज देती नज़र आईं. -
सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में महीप और संजय कपूर भी काफी स्टाइलिश लग रहे थे. -
नरगिस फाखरी लहंगे में स्टनिंग लग रही थीं. -
वरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल ग्रे आउटफिट में ट्विनिंग करते नज़र आए. -
वहीं कैमरा को पोज देते हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा बेहद प्यारे लग रहे थे. -
इस दौरान टाइगर श्रॉफ पार्टी में डैशिंग लग रहे थे. -
आदित्य रॉय कपूर भी दिवाली पार्टी में हैंडसम लग रहे थे. -
वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement