सोहा अली खान- कुणाल खेमू की बेटी इनाया के 7वें बर्थडे की तस्वीरें, मामा सैफ अली खान और मामी करीना कपूर ने यूं लुटाया भांजी पर प्यार
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नाओमी खेमू 29 सितंबर को सात साल की हो गई हैं, जिसकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं.
-
इनाया के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. -
इनमें इनाया के मामा सैफ अली खान और मामी करीना कपूर के अलावा जेह और तैमूर अली खान भी नजर आए. -
बर्थडे पार्टी की थीम पिंक रखी गई थी, जिसमें फैमिली और खास दोस्त पहुंचे. -
बर्थडे गर्ल इनाया मामी करीना कपूर को केक खिलाते हुए तस्वीरों में नजर आईं. -
तैमूर अली खान और जेह अली खान मैचिंग सफेद टीशर्ट में नजर आए. -
इनाया को उनके मामा सैफ अली खान ने किस करते हुए खूब प्यार लुटाया. -
जबकि बर्थडे गर्ल भी मामा को केक खिलाते हुए नजर आईं. -
एक तस्वीर में कुणाल खेमू भी बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखे. -
इनाया अपने बर्थडे पर वाइट और पिंक कलर की फ्लोरल ड्रैस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement