गोवा में मस्तीभरी न्यू ईयर पार्टी मना रही हैं मलाइका अरोड़ा
                                        
                                        
                                            एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ गोवा में हैं. कुछ दिनों से मलाइका और उनकी बहन गोवा के बीच पर जमकर पार्टी कर रही हैं और उनका पूरा 'गर्लगैंग' उनके साथ है. हाल ही में उनकी इस पार्टी में शामिल होने उनके पति अरबाज खान भी पहुंचे हैं.
- 
                                               
 
                                                     मलाइका और उनकी दोस्तों के साथ के यह पल काफी मस्ती भरे हैं. उकने साथ उनकी दोस्त भी हैं और इस मस्ती के सभी फोटो उनकी बहन अमृता अरोड़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. - 
                                               
 
                                                     शुक्रवार को अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया. इस फोटो में मलाइका अपनी मां के साथ खड़ी थीं लेकिन उनके पति अरबाज खान भी वहीं खड़े दिखे. बता दें कि अरबाज और मलाइका इसी साल एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. - 
                                               
 
                                                     सफेद जंपसूट में मलाइका काफी हॉट लग रही हैं. - 
                                               
 
                                                     मलाइका ने फोटो का एक कोलाज भी डाला है जिसमें उनकी गोवा मस्ती साफ दिख रही है. - 
                                               
 
                                                     इस फोटो में मलाइका की मां सेल्फी लेने की कोशिश कर रही हैं. वैसे कोशिश बहुत ही बढिया है. - 
                                               
 
                                                     आप देख सकते हैं कि अपनी बहन और दोस्तों के साथ मलाइका गोवा के बीच का पूरा मजा ले रही हैं. 
Advertisement
                                                            Advertisement