महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानें रूझानों पर दिग्ग्जों ने क्या कुछ कहा...
हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. रूझानों की मानें तो जहां महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बढ़त मिल रही है, वहीं हरियाणा में बीजेपी की पकड़ कमजोर पड़ रही है. इस बीच परिणाम पर दिग्गजों ने बयान देना शुरू कर दिए हैं. जानें किसने क्या कहा...
-
शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत ने कहा कि नंबर इतने बुरे भी नहीं है और ऐसा कभी-कभी होता है. हमारा गठबंधन जारी रहेगा और हमनें 50-50 का फॉर्मूला तय किया है.
-
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों को लेकर बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीधी टक्कर है. इस बीच एनसीपी के चीफ शरद पवार ने परिणाम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परिणाम चाहे जो भी हो, वे शिवसेना के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे.
-
हरियाणा में जारी राजनीतिक उठा-पटक की बात की जाए तो यहां के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सभी को मिलकर सामने आना चाहिए.
-
हरियाणा सरकार के मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा की हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं.
-
जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली है.
Advertisement
Advertisement