...और जब खुला नागाओं का रहस्यलोक, महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें देखिए

अद्भुत, अविस्मरणीय, दिव्य! महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर मंगलवार को प्रयागराज में कुछ ऐसा दृश्य. सबकुछ निशब्द. शब्द मानो संगम में डुबकी लगाने चले गए हों. भावनाओं और आस्था का ऐसा ज्वार कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर जनसमुद्र का मिलन हो रहा हो. ड्रोन से लिए वीडियो में भगवा रंग संगम पर तैर रहा है. यह रंग नागा साधुओं का है. पौ फटने से पहले ही नागाओं का रहस्यलोक धीरे-धीरे खुलना शुरू होता है. और फिर सबकुछ दिव्य. चारों ओर हर हर महादेव की गूंज. घोड़े में, पालकी में, पैदल ही एक लहर सी संगम की ओर दौड़ पड़ती है. 13 अखाड़े एक एक कर संगम तक जाते हैं और इन सबके बीच पास में खड़े श्रद्धालुओं के तन-बदन में कंपन महसूस होने लगती है. यह वह भाव हैं, जो महाकुंभ में हर श्रद्धालु ने महसूस किए. आइए महाकुंभ की कुछ दिव्य भव्य तस्वीरों के जरिए आप भी अमृत स्नान करें...

  • महाकुंभ में सबकुछ अद्भुत है. पहले अमृत स्नान पर नागाओं का रहस्यमय संसार को दुनिया ने देखा.
    महाकुंभ में सबकुछ अद्भुत है. पहले अमृत स्नान पर नागाओं का रहस्यमय संसार को दुनिया ने देखा.
  • Advertisement
  • महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें
    महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें
  • महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाते नागा साधुओं का यह जोश देखिए जरा.
    महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाते नागा साधुओं का यह जोश देखिए जरा.
  • इस एरियल शॉट ने प्रयागराज के दूसरे दिन महाकुंभ की भव्यता के दर्शन करवा दिए
    इस एरियल शॉट ने प्रयागराज के दूसरे दिन महाकुंभ की भव्यता के दर्शन करवा दिए
  • Advertisement
  • अद्भुत... त्रिवेणी पर गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती के साथ जनसमुद्र का मिलन.
  • जब लहराईं जटाएं... संन्यासियों का यह वैभव देखिए. महाकुंभ में यह छटा दिख सकती है.
  • अलग-अलग अखाड़ों की महिला संन्यासी भी संगम पर पहुंचीं. महाकुंभ में मां गंगा से अनूठा मिलन.
    अलग-अलग अखाड़ों की महिला संन्यासी भी संगम पर पहुंचीं. महाकुंभ में मां गंगा से अनूठा मिलन.
  • Advertisement
  • क्या देसी क्या विदेशी, महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में मंगलवार को सबकुछ एकाकार हो गया.
    क्या देसी क्या विदेशी, महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में मंगलवार को सबकुछ एकाकार हो गया.
  • प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज दूसरा दिन है और पहला अमृत स्नान है.
  • इस खास मौके पर सभी नागा साधुओं ने तड़के सुबह संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
  • Advertisement
  • महाकुंभ में नागाओं का एक रूप यह भी.
  • महाकुंभ के सभी 13 अखाड़े आज अमृत स्नान के मौके पर बारी-बारी से संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
  • इसमें सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु संतों ने हर हर महादेव के घोष के साथ अमृत स्नान किया.
  • इसके बाद तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा के साधु संतों ने अमृत स्नान किया.
  • निरंजनी अखाड़े और आनंद अखाड़े के बाद संख्या बल में सबसे अधिक जूना अखाड़े और आवाहन अखाड़े के हजारों साधु संतों ने अमृत स्नान किया.
  • कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद प्रयागराज में हर दिशा से जनसैलाब सुबह से ही संगम की ओर जाता दिखाई दिया.
  • संगम तट पर अमृत स्नान के बाद युवा और बुजुर्ग साधु संत और नागा सन्यासी शरीर पर भभूत लगाकर घाट से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं.
  • बता दें कि सुबह दस बजे तक एक करोड़ 38 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.
  • नागा सन्यासियों के दर्शन की अभिलाषा में भारी संख्या में लोग संगम घाट पर मौजूद हैं.
  • महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें
  • महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें
  • महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें
  • महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें
  • महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे दिव्य और भव्य तस्वीरें