महाकुंभ 2025: प्रयागराज में साधु-संतों का संगम, देखिए अद्भुत तस्‍वीरें

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के लिए तैयारियां बिलकुल आखिरी चरण में पहुंच चुकी हैं तो पहले शाही स्‍नान के लिए अखाड़े भी पूरी तरह से तैयार हैं. प्रयागराज की धरती साधु-संतों और उनकी असीम ऊर्जा से आह्ललादित है. यहां से आने वाली साधु-संतों की तस्‍वीरें महाकुंभ को लेकर उनके उत्‍साह और भक्ति को लेकर समर्पण के बारे में बताती है. आइये देखते हैं महाकुंभ से पूर्व साधु-संतों की चुनिंदा और बेहतरीन तस्‍वीरें.

  • प्रयागराज में अलग-अलग अखाड़ों के छावनी प्रवेश के दौरान अलग ही माहौल देखने को मिलता है.
    प्रयागराज में अलग-अलग अखाड़ों के छावनी प्रवेश के दौरान अलग ही माहौल देखने को मिलता है.
  • Advertisement
  • इस दौरान साधु-संतों की वेशभूषा से उनके उत्‍साह तक हर चीज बेहद अद्भुत नजर आती है.
    इस दौरान साधु-संतों की वेशभूषा से उनके उत्‍साह तक हर चीज बेहद अद्भुत नजर आती है.
  • अखाड़ों के छावनी प्रवेश के दौरान करतब देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे थे.
    अखाड़ों के छावनी प्रवेश के दौरान करतब देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे थे.
  • प्रयागराज में निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक कलाकार महाकाल के रौद्र रूप में नजर आए.
    प्रयागराज में निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक कलाकार महाकाल के रौद्र रूप में नजर आए.
  • Advertisement
  • महाकुंभ के दौरान कलाकारों की वेशभूषा ने हर किसी को प्रभावित किया. निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक कलाकार.
    महाकुंभ के दौरान कलाकारों की वेशभूषा ने हर किसी को प्रभावित किया. निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक कलाकार.
  • विभिन्‍न कलाकार छावनी प्रवेश के दौरान देवी-देवताओं के रूप में भी नजर आए.
    विभिन्‍न कलाकार छावनी प्रवेश के दौरान देवी-देवताओं के रूप में भी नजर आए.
  • निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक कलाकार.
    निरंजनी अखाड़े के छावनी प्रवेश के दौरान एक कलाकार.
  • Advertisement
  • छावनी प्रवेश के दौरान कई कलाकारों ने अपने करतबों से उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया.
    छावनी प्रवेश के दौरान कई कलाकारों ने अपने करतबों से उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया.
  • अखाड़े से जुड़े साधु-संत छावनी प्रवेश के दौरान हाथी-घोड़ों के साथ ही ऊंटों पर भी सवार नजर आए.
    अखाड़े से जुड़े साधु-संत छावनी प्रवेश के दौरान हाथी-घोड़ों के साथ ही ऊंटों पर भी सवार नजर आए.
  • प्रयागराज में सुबह की आरती धार्मिकता और आध्‍यात्मिकता को समेटे होती है.
    प्रयागराज में सुबह की आरती धार्मिकता और आध्‍यात्मिकता को समेटे होती है.
  • Advertisement