Mahakumbh 2025: प्रयागराज आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को गाइड करेगा 'कुंभ सहायक', जानें इसके बारे में

साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. कुंभ सहायक चैटबॉट प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारियां देगा.

  • साल 2025 बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, ऐसे में हर कोई संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का इंतज़ार कर रहा है.
    साल 2025 बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, ऐसे में हर कोई संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का इंतज़ार कर रहा है.
  • Advertisement
  • दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है, 13 जनवरी से मेले की शुरुआत हो रही है.
    दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है, 13 जनवरी से मेले की शुरुआत हो रही है.
  • महाकुंभ 2025 में पहली बार जेनरेटिव एआई आधारित कुंभ सहायक चैटबॉट लॉन्च किया जा रहा है.
    महाकुंभ 2025 में पहली बार जेनरेटिव एआई आधारित कुंभ सहायक चैटबॉट लॉन्च किया जा रहा है.
  • यह चैटबॉट महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हिंदी, अंग्रेजी सहित दस भाषाओं में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएगा.
    यह चैटबॉट महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हिंदी, अंग्रेजी सहित दस भाषाओं में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएगा.
  • Advertisement
  • कुंभ सहायक ऐप  व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग किया जा सकेगा. यह श्रद्धालुओं का व्यक्तिगत मार्गदर्शक होगा.
    कुंभ सहायक ऐप व्हाट्सएप के माध्यम से उपयोग किया जा सकेगा. यह श्रद्धालुओं का व्यक्तिगत मार्गदर्शक होगा.
  • यह चैटबॉट महाकुंभ के इतिहास, परंपराएं, साधु-संतों की जानकारी, अखाड़े, स्नान तिथियां, पार्किंग, और ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारी प्रदान करेगा.
    यह चैटबॉट महाकुंभ के इतिहास, परंपराएं, साधु-संतों की जानकारी, अखाड़े, स्नान तिथियां, पार्किंग, और ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारी प्रदान करेगा.
  • साथ ही, कुंभ सहायक चैटबॉट गूगल नेविगेशन सुविधा से लैस होगा. यह श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान जैसे स्नान घाट, अखाड़े, कल्पवास टेंट, सेक्टर आदि का मार्गदर्शक देगा.
    साथ ही, कुंभ सहायक चैटबॉट गूगल नेविगेशन सुविधा से लैस होगा. यह श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान जैसे स्नान घाट, अखाड़े, कल्पवास टेंट, सेक्टर आदि का मार्गदर्शक देगा.
  • Advertisement
  • कुंभ सहायक चैटबॉट अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित देश के हर कोने से आने वाले लोगों को अपनी मातृभाषा में जानकारी प्रदान करेगा और महाकुंभ के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी से भी श्रद्धालुओं को अवगत कराता रहेगा.
    कुंभ सहायक चैटबॉट अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित देश के हर कोने से आने वाले लोगों को अपनी मातृभाषा में जानकारी प्रदान करेगा और महाकुंभ के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी से भी श्रद्धालुओं को अवगत कराता रहेगा.