बिखरी चप्पलें, फैला सामान, बदहवास परिजन... महाकुंभ से दर्द की तस्वीरें

बिखरी चप्पलें, फैला सामान, बदहवास परिजन... महाकुंभ से दर्द की तस्वीरें

  • प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के मौके पर बुधवार तड़के 1 बजे अचानक भगदड़ मच गई. संगम घाट पर लोग इधर-उधर भागने लगे.
    प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के मौके पर बुधवार तड़के 1 बजे अचानक भगदड़ मच गई. संगम घाट पर लोग इधर-उधर भागने लगे.
  • Advertisement
  • इस घटना में 30 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई वहीं कई लोगों की जान भी चली गई. आखिर ये हादसा हुआ कैसे और उस वक्त संगम घाट पर कैसा मंजर था, वहां मौजूद लोगों ने अपना दर्द बयां किया है.
    इस घटना में 30 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई वहीं कई लोगों की जान भी चली गई. आखिर ये हादसा हुआ कैसे और उस वक्त संगम घाट पर कैसा मंजर था, वहां मौजूद लोगों ने अपना दर्द बयां किया है.
  • गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए और इसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई.
    गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए और इसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई.
  • लोगों के कुचलने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं, और जैसे ही वे जमीन पर गिरीं, भगदड़ मच गई. घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास के अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
    लोगों के कुचलने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं, और जैसे ही वे जमीन पर गिरीं, भगदड़ मच गई. घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास के अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
  • Advertisement
  • मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का बहुत आध्यात्मिक महत्व होता है, खासकर इस साल क्योंकि 'त्रिवेणी योग' का दुर्लभ खगोलीय संयोग है, जो हर 144 साल में एक बार होता है. भगदड़ के बाद, अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए और भक्तों से सतर्क रहने की अपील की.
    मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का बहुत आध्यात्मिक महत्व होता है, खासकर इस साल क्योंकि 'त्रिवेणी योग' का दुर्लभ खगोलीय संयोग है, जो हर 144 साल में एक बार होता है. भगदड़ के बाद, अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए और भक्तों से सतर्क रहने की अपील की.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ में भगदड़ जैसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और तत्काल सहायता उपाय करने को कहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अब तक आदित्यनाथ से दो बार बात कर चुके हैं.
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ में भगदड़ जैसी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और तत्काल सहायता उपाय करने को कहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अब तक आदित्यनाथ से दो बार बात कर चुके हैं.
  • मेला के लिए विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों को बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है. घायलों को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों के रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं.
    मेला के लिए विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों को बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है. घायलों को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों के रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं.
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ‘हादसे' को ‘अत्यंत दुखद' करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ‘हादसे' को ‘अत्यंत दुखद' करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
  • महाकुंभ में हुए भगदड़ के कारण कई लोगों के परिजन घायल हुए हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बच्चे कैसे एक दूसरे का सहारा बन रहे हैं.
    महाकुंभ में हुए भगदड़ के कारण कई लोगों के परिजन घायल हुए हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बच्चे कैसे एक दूसरे का सहारा बन रहे हैं.
  • इस घटना को देखने वाले जय प्रकाश स्वामी ने बताया, "वह महिला भीड़ के नीचे फंसी हुई थी और उठ नहीं पा रही थी.हम सब भीड़ में फंस गए थे.मैं सबसे पहले बाहर निकला, फिर मैंने बच्चों, पिता और मां की मदद की."
    इस घटना को देखने वाले जय प्रकाश स्वामी ने बताया, "वह महिला भीड़ के नीचे फंसी हुई थी और उठ नहीं पा रही थी.हम सब भीड़ में फंस गए थे.मैं सबसे पहले बाहर निकला, फिर मैंने बच्चों, पिता और मां की मदद की."
  • Advertisement
  • मोबाइल पर भगदड़ की घटना का समाचार आने के बावजूद मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है.
    मोबाइल पर भगदड़ की घटना का समाचार आने के बावजूद मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है.
  • महाकुंभ में कैसे बने भगदड़ जैसे हालात, आधी रात हुआ क्या? PHOTOS के जरिए जानिए पूरी कहानी
  • महाकुंभ में स्नान के लिए 45 घाट बनाए गए हैं, लेकिन लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे. जिससे भीड़ एक दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगी. इस वजह से घटना घटी
    महाकुंभ में स्नान के लिए 45 घाट बनाए गए हैं, लेकिन लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे. जिससे भीड़ एक दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगी. इस वजह से घटना घटी
  • मेला क्षेत्र के इस वीडियो में बेकाबू भीड़ आगे भागती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल सही व्यवस्था के लिए सड़क किनारे बैरिकेड बनाए गए थे, ताकि लोग सीधा सड़क पर चल सकें.
    मेला क्षेत्र के इस वीडियो में बेकाबू भीड़ आगे भागती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल सही व्यवस्था के लिए सड़क किनारे बैरिकेड बनाए गए थे, ताकि लोग सीधा सड़क पर चल सकें.