फिल्म 'लुका-छुपी' के लिए रखी गई पार्टी में इस अंदाज में नजर आए कृति और कार्तिक आर्यन
                                        
                                        
                                            फिल्म 'लुका-छुपी' के लिए रखी गई रैपअप पार्टी में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन कूल अंदाज में नजर आए. 1 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म की रैपअप पार्टी में और भी कई सितारे पहुंचे.
- 
                                               
 
                                                     ये पार्टी सोमवार शाम को रखी गई थी, जिसमें कृति की बहन ने भी हिस्सा लिया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     बहन नुपुर सेनन के साथ कैमरे को पोज देती हुईं कृति. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     कृति ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     वहीं कार्तिक व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक जींस में काफी कूल लग रहे थे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     रविना टंडन पति अनिल थडानी के साथ पार्टी में पहुंचीं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म 'नोटबुक' के सितारे प्रनूतन और जहीर इकबाल भी 'लुका छुपी' की पार्टी में पहुंचे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     'लुका छुपी' की टीम के साथ पोज देते कार्तिक और कृति. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     दूसरी ओर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को स्पॉट किया गया. दोनों सितारे डिनर डेट के लिए बाहर निकले थे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     ट्विंकल ने इस दौरान पिंक टॉप पहना हुआ था. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     इस बीच तैमूर अली खान को बांद्रा में स्पॉट किया गया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     कैमरे को पोज देतीं यामिनी गौतम. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     सोनल चौहान को जुहु में स्पॉट किया गया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     सौफी चौधरी बांद्रा में स्पॉट की गईं. फोटो: वरिंदर चावला 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement