'बेबी ब्रो' को घर लेकर आए रेयान, नन्हे मेहमान के साथ दिखा पूरा परिवार
'बेबी ब्रो' को घर लेकर आए रेयान, नन्हे मेहमान के साथ दिखा पूरा परिवार
-
शनिवार को रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के दूसरे बेटे की पहली झलक देखने को मिली।
-
देशमुख परिवार में शामिल हुआ यह नन्हा सदस्य अपनी दादी वैशाली देशमुख की गोद में नज़र आया। नानी मां जेनेट डिसूजा भी 'छुटकू' के साथ दिखीं।
-
हालांकि इस तस्वीर में रेयान के 'बेबी ब्रो' का मुखड़ा तो नज़र नहीं आ रहा, लेकिन इस परफेक्ट फैमिली फोटो में सभी के चेहरे पर सजी लंबी स्माइल इसे बेहद खास बना रही है।
-
रितेश-जेनेलिया ने 2012 में शादी की थी। 2015 में उनके पहले बेटे रेयान का जन्म हुआ था।
Advertisement
Advertisement