एक नज़र नुसरत भरूचा, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन समेत कई सेलेब्स के अमेजिंग डे-आउटफिट पर
बॉलीवुड सेलिब्रिटी नुसरत भरूचा, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर समेत अन्य मुंबई एयरपोर्ट पर अपने अमेजिंग डे-आउटफिट में स्पॉट हुए, वहीं सनी लियोन अपने हस्बैंड डेनियल वेबर के साथ कैमरा को पोज देती नज़र आईं.
-
एयरपोर्ट पर नुसरत भरूचा व्हाइट और येलो आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं. -
सनी लियोन अपने हस्बैंड डेनियल वेबर के साथ कैमरा को पोज देती दिखीं. -
वहीं श्रेया सरन भी अपने हस्बैंड आंद्रेई कोस्चिव के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आईं. -
सुनील शेट्टी डैशिंग अंदाज़ में एयरपोर्ट पर नज़र आए. -
रोहित रॉय येलो आउटफिट में कूल लग रहे थे. -
इस दौरान सुनील ग्रोवर को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. -
अंकिता लोखंडे ऑल ब्लैक आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं. -
तृप्ति डिमरी को भी ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा गया. -
कियारा आडवाणी पिंक व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
कार्तिक आर्यन हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे. -
वहीं अर्जुन कपूर ब्लू आउटफिट में डैशिंग लुक में नज़र आए. -
एयरपोर्ट पर भूमि पेडनेकर डेनिम वियर में स्टनिंग लग रही थीं. -
इस बीच सोनू सूद को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. -
रकुल प्रीत सिंह मल्टी कलर आउटफिट में प्रीटी लग रही थीं. -
तेजस्वी प्रकाश ब्राउन आउटफिट में कैमरा को पोज देती दिखीं. -
बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर भी एयरपोर्ट पर नज़र आए. -
अपारशक्ति खुराना को कैमरा को पोज करते देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement