NDTV Khabar

राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos

Updated: 25 अप्रैल, 2024 08:13 PM

सिरोही जिले के माउंट आबू स्थित शेरगांव मतदान केंद्र राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. यह गांव 4,921 फीट की ऊंचाई पर है. 26 अप्रैल को पहली बार इस गांव के लोग अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. इसके पहले इस गांव के लोगों को एक दिन पहले उतरज मतदान केंद्र वोट डालने जाना पड़ता था.

राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos

25 अप्रैल को मतदान दल को राजस्थान के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र शेरगांव रवाना कर दिया गया. 26 अप्रैल को शेरगांव के लोग अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे.

राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos

आरआई सुखराज सिंह के अनुसर सिरोही जाने वाले मतदान दल में पोलिंग पार्टी के अलावा पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं. गुरु शिखर से शेरगांव की 16 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की है. गांव में 177 मतदाता हैं. मतदान कर्मचारियों का दल 16 किलोमीटर पैदल चलकर शाम को पहुंचे.

राजस्थान के इस गांव के लोग पहली बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट, दुर्गम पहाड़ियों से 16 KM पैदल चलकर पहुंचा मतदान दल, Photos

मतदान दल में पुलिस के साथ फॉरेस्ट के गार्ड भी शामिल हैं. इनके पास टार्च भी हैं. 26 अप्रैल को मतदान के बाद अंधेरा हो जाएगा. फारेस्ट गार्ड टार्च दिखाते हुए साथ चलेंगे. शेरगांव माउंटआबू की ओरिया ग्राम पंचायत में आता है. इससे पहले शेरगांव के मतदाता यह खुद पैदल तय करके उतरज मतदान करने आते थे. इसके लिए ये लोग एक दिन पहले शेरगांव से चलते थे.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com