झारखंड के पलामू में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में उमड़े लोग, हर जगह लगे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पलामू और लोगहरदगा में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी.
-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को झारखंड के पलामू पहुंचे. फोटो: एएनआई
-
पलामू में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और वहां पहुंचे लोगों का अभिनंदन किया. फोटो: एएनआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं. मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. मैंने गरीबी को जीया है. गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं." फोटो: एएनआई
-
"इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणाओं ने मेरे अपने जीवन के अनुभव से जन्म लिया है... ये आंसू वही समझ सकता है जिसने गरीबी देखी हो... जिसने मां को धुंए में खासते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते." फोटो: एएनआई
-
इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, "लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं. कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं... वो तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे. वे चांदी के चम्मच से खाते रहे. गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया." फोटो: एएनआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा जाकर रोती थी. वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे. आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है. 'बचाव-बचाव' चिल्ला रहा है. आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है." फोटो: पीटीआई
-
जनसभा के दौरान पीएम मोदी के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे. फोटो: एएनआई
-
साथ ही हर जगह बीजेपी समर्थकों के हाथ में 'मैं हूं मोदी का परिवार' के पोस्टर दिखे. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement