उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, कहा "हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना, संतोष देना"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौनपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा "आपका ये आशीर्वाद, आपका स्नेह ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल है. 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे."
-
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
-
इस दौरान मतदाताओं को उत्साहित देख कर पीएम मोदी गदगद हो गए. फोटो: एएनआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना, संतोष देना. दूसरी तरफ सपा हो, कांग्रेस हो, घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण." फोटो: एएनआई
-
"ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है. आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं." फोटो: एएनआई
-
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं. उससे सावधान रहने की जरूरत है. वो कहते हैं कि हम आपकी संपत्ति का एक्सरे निकालेंगे और आपकी आवश्यकता से अधिक है वो हम छीन लेंगे. मैं छीनने दूंगा क्या? इनका तो इरादा है कि जो आपके पास है वह मरने के बाद आप अपने बच्चे को नहीं दे सकते, आधे से ज्यादा सरकार ले लेगी.' फोटो: एएनआई
-
जनसभा में हर तरफ 'मोदी-मोदी' के नारे गूंजते हुए और 'मैं हूं मोदी का परिवार' के पोस्टर नज़र आए. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement