Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू, 88 सीटों पर कल होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल मतदान होगा. इस चरण में 13 राज्यों की 89 सीट पर मतदान होना है. सात चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.
-
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 7, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होगा. फोटो: पीटीआई
-
-
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), भाजपा के तेजस्वी सूर्या (बेंगलुरु दक्षिण), हेमा मालिनी (मथुरा), अरुण गोविल (मेरठ), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश (बेंगलुरु ग्रामीण) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (मांड्या) शामिल हैं. फोटो: पीटीआई
-
असम के नागांव जिले में आम चुनाव के दूसरे चरण पर चुनाव अधिकारी एक वितरण केंद्र पर अपने ड्यूटी चार्ट को चैक करते हुए नजर आए. फोटो: पीटीआई
-
निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मतदान से 48 घंटे पहले कोई भी बाहरी व्यक्ति इन क्षेत्रों में न रहे. इसके अलावा किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार, जनसभाएं, राजनीतिक दलों द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने, इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में साक्षात्कार और पैनल परिचर्चा पर भी सख्त पाबंदी लगा दी गई हैं. फोटो: पीटीआई
-
सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट पर मतदान होगा. फोटो: पीटीआई
-
उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. फोटो: पीटीआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement