पश्चिम बंगाल के हुगली में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, PM की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने ना सिर्फ टीएमसी बल्कि कांग्रेस और लेफ्ट पर भी जमकर निशाना साधा.

  • पश्चिम बंगाल के हुगली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
    पश्चिम बंगाल के हुगली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित सार्वजनिक बैठक में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई. फोटो: एएनआई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित सार्वजनिक बैठक में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई. फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी. अब 400 पार नारा नहीं है, यह देश के लोगों का संकल्प बन गया है." फोटो: एएनआई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी. अब 400 पार नारा नहीं है, यह देश के लोगों का संकल्प बन गया है." फोटो: एएनआई
  • "विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच TMC अपने काम में व्यस्त है और उसका काम क्या है? TMC का एक ही काम है- गड़बड़ी और ज़मीन दखल. मोदी कहता है 'हर घर जल', और TMC कहती है 'हर घर बम'... माताओं, बहनों, बेटियों का यहां जीवन मुश्किल है." फोटो: एएनआई
    "विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच TMC अपने काम में व्यस्त है और उसका काम क्या है? TMC का एक ही काम है- गड़बड़ी और ज़मीन दखल. मोदी कहता है 'हर घर जल', और TMC कहती है 'हर घर बम'... माताओं, बहनों, बेटियों का यहां जीवन मुश्किल है." फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में ये क्या कर रहे हैं यह पूरा देश देख रहा है. TMC संदेशखाली में हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि TMC का कोई भी अत्याचारी बच नहीं पाएगा." फोटो: एएनआई
    इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, "संदेशखाली में ये क्या कर रहे हैं यह पूरा देश देख रहा है. TMC संदेशखाली में हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि TMC का कोई भी अत्याचारी बच नहीं पाएगा." फोटो: एएनआई
  • पीएम ने कहा कि "मैं अपने परिवार के लिए विकसित भारत छोड़कर जा रहा हूं." उन्होंने कहा कि 'परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है. अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं." फोटो: एएनआई
    पीएम ने कहा कि "मैं अपने परिवार के लिए विकसित भारत छोड़कर जा रहा हूं." उन्होंने कहा कि 'परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है. अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं." फोटो: एएनआई
  • आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस हैं. आपके अलावा इस दुनिया में मेरा कुछ भी नहीं है. इसलिए मैं भी मेरे इस परिवार के बच्चों के लिए विकसित भारत बना करके उनके हाथ में देना चाहता हूं." फोटो: एएनआई
    आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस हैं. आपके अलावा इस दुनिया में मेरा कुछ भी नहीं है. इसलिए मैं भी मेरे इस परिवार के बच्चों के लिए विकसित भारत बना करके उनके हाथ में देना चाहता हूं." फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा कि "राम मंदिर जबसे बना है तब से इनकी नींद उड़ गई है. इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया. मां, माटी, मानुष की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है." फोटो: एएनआई
    पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा कि "राम मंदिर जबसे बना है तब से इनकी नींद उड़ गई है. इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया. मां, माटी, मानुष की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है." फोटो: एएनआई
  • जनसभा में हर तरफ लोगों में गजब का उत्साह दिखा और मोदी-मोदी के नारे गूंजते दिखे. फोटो: एएनआई
    जनसभा में हर तरफ लोगों में गजब का उत्साह दिखा और मोदी-मोदी के नारे गूंजते दिखे. फोटो: एएनआई
  • वहीं, हुगली में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. फोटो: एएनआई
    वहीं, हुगली में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. फोटो: एएनआई
  • Advertisement