महाराष्ट्र के परभणी में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा 'इस चुनाव का लक्ष्य है भारत को विकसित बनाना'
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने परभणी में महायुति उम्मीदवार महादेव जानकर के लिए जनसभा को संबोधित किया.
-
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के परभणी में जनसभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
-
इस दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भी दिखे. फोटो: एएनआई
-
पीएम मोदी की जनसभा में महिलाएं 'मोदी-मोदी' के नारे लगाती नज़र आईं. फोटो: एएनआई
-
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है. इस चुनाव का लक्ष्य है भारत को विकसित बनाना, भारत को आत्मनिर्भर बनाना." फोटो: एएनआई
-
"इसलिए 2024 के चुनाव के मुद्दे सामान्य मुद्दे नहीं हैं, हर मुद्दा महत्वपूर्ण है, हर कदम महत्वपूर्ण है, हर संकल्प महत्वपूर्ण है." फोटो: एएनआई
-
वहीं, जनसभा में शामिल हुए बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. फोटो: एएनआई
-
साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि "कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है. शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे, जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे." फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement