Lok Sabha elections 2024: राजनीति के इन दिग्गजों ने आज भरा पर्चा
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार और नामांकन जोरों पर है. उम्मीदवार समय रहते अपना नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में चिराग पासवान, उमर अब्दुल्ला समेत राजनीति के कई दिग्गजों ने आज नामांकन दाखिल किया.
-
रांची में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एक रैली के दौरान रांची निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विजयी चिन्ह दिखाते हुए. फोटो: पीटीआई
-
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष और हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान ने पटना में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान वह अपनी मां के साथ नजर आए. फोटो: पीटीआई
-
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नवीन जिंदल ने पर्चा दाखिल करने से पहले परिवार के सदस्यों के साथ पूजा, हवन व यज्ञ का आयोजन किया। इसके बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करने रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी भी थे. फोटो: पीटीआई
-
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नेकां के कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी एन मोंगा के साथ अब्दुल्ला ने बारामूला के निर्वाचन अधिकारी मिंगा शेरपा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. फोटो: पीटीआई
-
सारण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने बिहार के सारण में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. फोटो: पीटीआई
Advertisement
Advertisement