पीएम मोदी ने किया भुवनेश्वर में रोड शो
                                        
                                        
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी भाजपा के पक्ष प्रचार के लिए ओडिशा की राजधानी में रोड शो किया. छत्तीसगढ़ से यहां पहुंचने के बाद मोदी ने बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से अपना रोड शो शुरू किया, जो गंगानगर और ओयुआत चौक होते हुए बारामुंडा मैदान तक गया.
- 
                                               
 
                                                     रोड शो हवाई अड्डा चौक, कैपिटल हॉस्पिटल स्क्वायर, गंगा नगर स्क्वायर, सिटी वीमेंस कॉलेज, ओयूएटी स्क्वायर, सिरिपुर और ओडिशा के फायर ब्रिगेड स्क्वायर से होकर गुजरा. - 
                                               
 
                                                     रोडशो के दौरान पीएम मोदी को गले में भगवा दुपट्टा और सफेद कुर्ता पहने देखा गया. - 
                                               
 
                                                     ओडिशा में पीएम मोदी का रोडशो दो साल बाद हुआ है. इससे पहले उन्होंने 15 साल, 2017 को रोड शो किया था. - 
                                               
 
                                                     लोगों को नाचते और झंडे लहराते देखा गया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग मौजूद थे, जिनका मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. - 
                                               
 
                                                     पीएम मोदी का काफिला मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास के पास से भी गुजरा. 
Advertisement
                                                            Advertisement