लोहड़ी पर ऐसे करें मेकअप, हर कोई देखता रह जाएगा
लोहड़ी पर खूबसूरत दिखना है तो सही मेकअप करना बहुत जरूरी है.
-
लोहड़ी पर खूबसूरत दिखना है तो सही मेकअप करना बहुत जरूरी है. -
सबसे पहले फाउंडेशन को चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. -
अब आखों को हाइलाइट करने के लिए आईलाइनर लगाएं. -
आंखों पर मस्कारा लगाएं और सूखने दें. -
आंखों पर आई शेडो लगाते हुए ध्यान दें कि कलर ऐसा हो जो रात के फंक्शन में शाइन करे. आप गोल्डन या ब्लैक का चुनाव कर सकती हैं. -
सूट से मैच करती लिपिस्टक का चुनाव करें. अगर मैच नहीं करना है तो इस सीजन में रेड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. -
गालों पर पिंक कलर का ब्लश लगाएं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement