तस्वीरों में देखें उन पर्वतारोहियों की आखिरी तस्वीरें जिन्होंने नंदा देवी समिट में गंवाई जान
नंदा देवी पीक समिट के दौरान जान गंवाने वाले पर्वतारोहियों का एवलांच से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
-
बर्फ का निरीक्षण करता हुए पर्वतारोही.
-
दरअसल, वीडियो और तस्वीरें एक कैमरे से मिली हैं, जो आखिरी पर्वतारोही के हेलमेट में लगा हुआ था.
-
आईटीबीपी ने एक मिनट 55 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है.
-
आईटीबीपी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पर्वतारोहियों के आखिरी पलों का वीडियो को शेयर किया है.
-
पर्वतारोहियों ने बर्फ की चादर पर ही अपने कैम्प लगाए.
-
एक कतार में आगे बढ़ते हुए पर्वतारोही.
-
पर्वतारोहियों के कैम्प की एक तस्वीर.
-
फोटो क्लिक किए जाने के दौरान मुस्कुराता हुआ पर्वतारोही.
-
रस्सी की मदद से बर्फ पर आगे बढ़ता हुआ पर्वतारोही.
-
बताया जा रहा है कि इसमें 4 लोग सुरक्षित बच गए लेकिन बाकि 8 लोग एवलांच में फंस गए थे. इन आठ लोगों में चार ब्रिटिश, 2 अमेरिकी, एक आस्ट्रेलियाई और एक भारतीय नागरिक शामिल था.
-
आईटीबीपी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'नंदा देवी पूर्व के पास अनाम शिखर के पास पर्वतारोहियों की टीम का अंतिम दृश्य.'
-
आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक ने लिखा कि यह वीडियो हमें उनके मिशन में हुई गड़बड़ियों का विश्लेषण करने में मदद करेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement