Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं काजोल, रूपाली गांगुली समेत कई सेलेब्स, देखें तस्वीरें

देश भर में गणेश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में काजोल, रुपाली गांगुली, अनीता हसनंदानी मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए परिवार संग पहुंचीं. वहीं, राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार साथ ही पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान भी गणेश विसर्जन के दौरान नज़र आए.

  • काजोल और रेवती लालबागचा राजा के दर्शन करने एक साथ पहुंचीं.
    काजोल और रेवती लालबागचा राजा के दर्शन करने एक साथ पहुंचीं.
  • Advertisement
  • येलो साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
    येलो साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
  • काजोल लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेते हुए नज़र आईं.
    काजोल लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेते हुए नज़र आईं.
  • टेलीविजन एक्ट्रेस रूपाली गांगुली परिवार संग लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं.
    टेलीविजन एक्ट्रेस रूपाली गांगुली परिवार संग लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं.
  • Advertisement
  • एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का परिवार हर साल बड़ी धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाता है.
    एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का परिवार हर साल बड़ी धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाता है.
  • लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेते हुए रुपाली गांगुली.
    लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेते हुए रुपाली गांगुली.
  • वहीं अनीता हसनंदानी भी अपने बेटे के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं.
    वहीं अनीता हसनंदानी भी अपने बेटे के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं.
  • Advertisement
  • वह ट्रेडिशनल वियर में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
    वह ट्रेडिशनल वियर में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
  • मशहूर सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार गणेश विसर्जन के लिए जाते हुए.
    मशहूर सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार गणेश विसर्जन के लिए जाते हुए.
  • पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान भी गणेश विसर्जन में शामिल हुए.
    पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान भी गणेश विसर्जन में शामिल हुए.
  • Advertisement
  • राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे.
    राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे.
  • ट्रेडिशनल आउटफिट में एजाज खान और पवित्रा पुनिया परफेक्ट कपल लग रहे थे.
    ट्रेडिशनल आउटफिट में एजाज खान और पवित्रा पुनिया परफेक्ट कपल लग रहे थे.
  • वहीं पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान ने मिलकर किया गणपति बाप्पा का विसर्जन.
    वहीं पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान ने मिलकर किया गणपति बाप्पा का विसर्जन.
  • पवित्रा पुनिया शहर में गणपति विसर्जन करते नज़र आईं.
    पवित्रा पुनिया शहर में गणपति विसर्जन करते नज़र आईं.