Lal Singh Chaddha screening: फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई सितारे
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया.
-
निर्देशक अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित आमिर खान की नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की पूरी टीम को साथ देखा गया. -
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव को भी स्क्रीनिंग पर देखा गया. -
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर पिंक शर्ट और ब्लू जींस में काफी कूल लग रहे थे. -
वहीं करीना कपूर को पति सैफ अली खान के साथ स्क्रीनिंग पर देखा गया. -
व्हाइट कुर्ता सेट में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजऱ आएंगी. -
स्क्रीनिंग के दौरान साउथ सिनेमा के एक्टर नागा चैतन्य को भी आमिर और करीना के साथ देखा गया. -
आमिर खान फिल्म के निर्देश अद्वैत चंदन के साथ. -
प्रीमियर पर दीपिका हसबैंड रणवीर सिंह के साथ पहुंची -
-
प्रीमियर में टिस्का चोपड़ा ने भी हिस्सा लिया. -
आमिर खान की बेटी इरा खान भी प्रीमियर में नजर आईं. -
कल्कि कोचलिन ने प्रीमियर पर कैमरे को जमकर पोज दिए. -
प्रीमियर में शरवरी वाघ भी शामिल हुईं. -
साकिब सलीम डैशिंग लग रहे थे. -
रोहित सराफ काफी कूल दिखे. -
क्रिकेटर इरफान पठान और युसूफ पठान शटरबग्स को पोज देते हुए. -
ऋचा चड्ढा ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
प्रीमियर में जावेद जाफरी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. -
ईशान खट्टर भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए. -
प्रीमियर के मौके पर बोमन ईरानी अपनी पत्नी जेनोबिया ईरानी के साथ पोज देते हुए.. -
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अपनी पत्नी विनीता बड़जात्या के साथ पोज देते हुए. -
विजय वर्मा कैमरों को देखकर मुस्कुराते दिखे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement