लाल अमरुद खाने के फायदे
लाल अमरूद स्वाद और सुगंध दोनों में खास होता है और यह शरीर को कई लाभ देता है.
-
लाल अमरूद में विटामिन C अधिक मात्रा में होकर इम्यूनिटी मजबूत बनाकर इन्फेक्शन से सुरक्षा देता है -
इसका लाल गूदा एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी करता है. -
यह शुगर लेवल को संतुलित रखकर डायबिटीज वाले लोगों को सहारा देता है. -
लाल अमरूद पाचन तंत्र सुधारकर गैस, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या कम करता है. -
इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या रोककर आंतों को स्वस्थ बनाए रखता है. -
यह शरीर की थकान दूर कर ताजगी और हल्कापन महसूस करवाता है.
Advertisement
Advertisement