आईपीएल 2020: बैंगलोर पर भारी पड़ी पंजाब टीम, केएल राहुल ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
                                        
                                        
                                            दुबई में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने विराट कोहली की बैंगलोर को 97 रनों से हरा दिया. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई.
- 
                                               
 
                                                     केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मैच में 57 रनों की अहम साझेदारी की. - 
                                               
 
                                                     केएल राहुल ने 132 रनों की पारी खेली और वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हो. साथ ही उन्होंने अपने करियर की दूसरी आईपीएल सेंचुरी जड़ी. - 
                                               
 
                                                     वहीं शिवम दुबे ने आरसीबी के लिए दो विकेट लिए. - 
                                               
 
                                                     शेल्डन कॉटरेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन की गेंदबाजी को बेहतरीन शुरुआत दी. - 
                                               
 
                                                     पंजाब के स्पिनर्स ने बैंगलोर को मैच में वापसी करने का जरा भी मौका नहीं दिया. टीम के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने तीन विकेट हासिल कीं. - 
                                               
 
                                                     वहीं मुरुगन अश्विन ने भी मैच में अहम भूमिका निभाई. 
Advertisement
                                                            Advertisement