कुंभ 2021: दूसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें...

आज सोमवती अमावस्या है और इस खास मौके पर श्रद्धालु हरिद्वार में आयोजित कुंभ में दूसरा शाही स्नान करने पहुंचे. देखें तस्वीरें....

  • दूसरे शाही स्नान में हिस्सा लेते जूना अखाड़ा के साधू.
    दूसरे शाही स्नान में हिस्सा लेते जूना अखाड़ा के साधू.
  • Advertisement
  • अब 13 अप्रैल को नव संवत्सर पर स्नान होगा.
    अब 13 अप्रैल को नव संवत्सर पर स्नान होगा.
  • फिर 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर सभी अखाड़ों के साधु संत तीसरे शाही स्नान में हिस्सा लेंगे.
    फिर 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर सभी अखाड़ों के साधु संत तीसरे शाही स्नान में हिस्सा लेंगे.
  • कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा, "आम जनता को सुबह 7 बजे तक ही अनुमति दी जाएगी. उसके बाद, यह क्षेत्र अखाड़ों के लिए आरक्षित होगा."
    कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा, "आम जनता को सुबह 7 बजे तक ही अनुमति दी जाएगी. उसके बाद, यह क्षेत्र अखाड़ों के लिए आरक्षित होगा."
  • Advertisement
  • गुंज्याल ने श्रद्धालुओं से इन विशेष स्नान पर्वों पर स्नान के लिए नीलधारा जैसे अन्य सुंदर और प्राकृतिक घाटों का उपयोग करने की अपील की है.
    गुंज्याल ने श्रद्धालुओं से इन विशेष स्नान पर्वों पर स्नान के लिए नीलधारा जैसे अन्य सुंदर और प्राकृतिक घाटों का उपयोग करने की अपील की है.
  • बता दें कोरोनावायरस के चलते इस बार कुंभ मेले की अवधि पहली बार घटा दी गई है. इस साल कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा.
    बता दें कोरोनावायरस के चलते इस बार कुंभ मेले की अवधि पहली बार घटा दी गई है. इस साल कुंभ मेला 1 से 30 अप्रैल तक ही चलेगा.