रेड कार्पेट पर दिखा कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और नुसरत भरूचा का दमदार स्टाइल
                                        
                                        
                                            कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, दिशा पाटनी समेत कई सितारों को मुंबई में हुए एक इवेंट के रेड कार्पेट पर देखा गया.
- 
                                               
 
                                                     एक इवेंट के लिए इवनिंग ड्रेस में नज़र आईं कृति सेनन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     रेड ड्रेस में श्रद्धा कपूर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     एक्टर आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान के साथ इवेंट में शिरकत की. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     ‘धूम 2' के सह-कलाकार ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन को एक साथ देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     शाहिद कपूर सूट में हैंडसम लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     स्टार किड्स वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ एक साथ नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     ‘द नाइट मैनेजर' के सह-कलाकार अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला इवेंट में ब्लैक आउटफिट में शामिल हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     BFFs दिशा पटानी और मौनी रॉय इवेंट के लिए एक साथ पहुंचीं, हमेशा की तरह दोनों काफी क्यूट लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     नुसरत भरुचा भी इवेंट में शामिल हुईं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     सान्या मल्होत्रा ने स्टाइल में ब्लैक गाउन कैरी किया था. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     फातिमा सना शेख ने इवेंट के लिए फ्लोरल साड़ी चुनी. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     रकुल प्रीत सिंह इवेंट के दौरान ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     पति आदित्य के साथ नाइट के लिए पहुंची यामी गौतम व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ नज़र आईं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     शनाया कपूर ब्लू कलर की ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement