PM इंटर्नशिप स्कीम की ABCD : कौन और कब कर सकता है अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत बुधवार तक देशभर की 130 से ज्यादा कंपनियों ने 50 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप पदों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. क्या है ये योजना, जानते हैं इसकी एबीसीडी...
-
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत बुधवार तक देशभर की 130 से अधिक कंपनियों ने 50 हजार से अधिक इंटर्नशिप पदों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.
-
22 सेक्टर में इंटर्नशिप देने के लिए कंपनियों ने पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराया है.
-
तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराए गए हैं. इनके बाद यात्रा और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर निकल गए हैं.
-
आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मुथूट फाइनेंस और अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सरकार की योजना के माध्यम से इंटर्न लेने में रुचि दिखाई है.
-
चालू वित्त वर्ष के दौरान 1.2 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप का लक्ष्य रखा है.
-
योजना में शीर्ष 500 कंपनियों को शामिल किया गया है, जो युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका देंगी.
-
योजना में 500 साझेदार कंपनियां हैं और इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडियन ऑयल और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष 10 में शामिल हैं.
-
हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे. इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे.
-
ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे.
-
21-24 वर्ष की आयु वर्ग ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे.
-
IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे.
-
27 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी.
-
आठ नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओं की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी.
-
हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर कॉल कर या फिर वेबसाइट www.pmintern ship.mca.gov.in पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं.
-
दो दिसंबर से अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी.
-
पोर्टल के माध्यम से कंपनियां अपने यहां इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत खाली पदों की संख्या बताएंगी और अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement