बॉलीवुड को कई बेस्ट फिल्में देने वाले इरफान खान के फिल्मी करियर को जानें

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

  • इरफान खान के फिल्मी सफर की बात की जाए तो उन्होंने साल 1988 में आई फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
    इरफान खान के फिल्मी सफर की बात की जाए तो उन्होंने साल 1988 में आई फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
  • Advertisement
  • साल 1991 से 1999 तक इरफान को काफी संघर्ष करना पड़ा था, यहां तक की उन्हें सीरीयल्स में भी काम करना पड़ा, जिनमें 'करामाती कोट', 'द क्लाउड' जैसे सीरीयल शामिल रहे.
    साल 1991 से 1999 तक इरफान को काफी संघर्ष करना पड़ा था, यहां तक की उन्हें सीरीयल्स में भी काम करना पड़ा, जिनमें 'करामाती कोट', 'द क्लाउड' जैसे सीरीयल शामिल रहे.
  • साल 2001 इरफान के फिल्मी करियर के लिए काफी खास रहा, इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'द वॉरियर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
    साल 2001 इरफान के फिल्मी करियर के लिए काफी खास रहा, इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'द वॉरियर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
  • साल 2003 में आई इरफान की फिल्म 'हासिल' में वे एक खलनायक के किरदार में नजर आए. इरफान का विलेन लुक लोगों को काफी पसंद आया.
    साल 2003 में आई इरफान की फिल्म 'हासिल' में वे एक खलनायक के किरदार में नजर आए. इरफान का विलेन लुक लोगों को काफी पसंद आया.
  • Advertisement
  • 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' इरफान की बेहद सफल फिल्मों में से एक रही है और ये उनकी एक सेमी हिट फिल्म थी.
    2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' इरफान की बेहद सफल फिल्मों में से एक रही है और ये उनकी एक सेमी हिट फिल्म थी.
  • इरफान ने इंटरनेशनल फिल्मों में भी एक अलग पहचान बनाई, उन्होंने ऑस्कर विनिंग 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में भी किरदार निभाया.
    इरफान ने इंटरनेशनल फिल्मों में भी एक अलग पहचान बनाई, उन्होंने ऑस्कर विनिंग 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में भी किरदार निभाया.
  • इरफान की पहली हिट फिल्म 'बिल्लू' रही, जिसमें वे शाहरुख के साथ काम करते हुए नजर आए.
    इरफान की पहली हिट फिल्म 'बिल्लू' रही, जिसमें वे शाहरुख के साथ काम करते हुए नजर आए.
  • Advertisement
  • इरफान ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'तलवार', 'हिंदी मीडियम', 'किस्सा', व अन्य शामिल रही. हालांकि, इरफान ने 'डी-डे', 'गुंडे', 'ये साली जिंदगी', 'हैदर', 'पीकू' 'जुरासिक वर्ल्ड', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'सात खून माफ' में भी किरदार निभाया है.
    इरफान ने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'तलवार', 'हिंदी मीडियम', 'किस्सा', व अन्य शामिल रही. हालांकि, इरफान ने 'डी-डे', 'गुंडे', 'ये साली जिंदगी', 'हैदर', 'पीकू' 'जुरासिक वर्ल्ड', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'सात खून माफ' में भी किरदार निभाया है.
  • इरफान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म 'पान सिंह तोमर' रही है, 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं उनकी फिल्म 'लंच बॉक्स' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनकी आखिरी फिल्म 'इंग्लिश मीडियम' 13 मार्च का रिलीज हुई.
    इरफान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म 'पान सिंह तोमर' रही है, 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं उनकी फिल्म 'लंच बॉक्स' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनकी आखिरी फिल्म 'इंग्लिश मीडियम' 13 मार्च का रिलीज हुई.