कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की स्पेशल स्क्रीनिंग
बॉलीवुड और टीवी की हस्तियों ने कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार' की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।
-
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुडी़ हस्तियां पहुंची कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' देखने...रणवीर सिंह यहां काले कपड़े पहने दिखाई दिए... -
अरबाज खान अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान के साथ फिल्म देखने पहुंचे... -
इस फिल्म की हीरोइन एली अवराम खास अंदाज में दिखाई दीं.... -
इस फिल्म में कपिल की तीसरी पत्नी का रोल निभाने वाली मंजरी रेड कलर की ड्रेस में पहुंचीं। -
इस फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी का रोल निभाने वाली सिमरन कौर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की... -
इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले साई लोकुर कुछ इस अंदाज में दिखाई दीं... -
इस फिल्म के हीरो कुछ इस अंदाज में दिखाई दिए... -
'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी शामिल हुए... -
अभिनेत्री अमीषा पटेल भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं.... -
'हैप्पी न्यू ईयर' के स्टार सोनू सूद भी पहुंचे... -
माही विज भी इस फिल्म को देखने पहुंचीं... -
गायक सोनू निगम अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे -
टीवी अभिनेता अली असगर भी पहुंचे जो 'कॉ़मेडी नाइट्स विद कपिल' में दिखाई देते हैं... -
अभिनेता अर्जन बाजवा ब्लैक शर्ट और जींस में काफी फब रहे थे... -
'तारे जमीन पर' फेम टिस्का चोपड़ा भी फिल्म देखने पहुंचीं -
फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान की जोड़ी को तो यहां आना ही था... -
निर्देशक उमंग कुमार अपनी पत्नी वनीता के साथ यहां पहुंचे... -
निर्माता वासु भगनानी अपनी पत्नी पिंकी के साथ यहां पहुंचे... -
फिल्ममेकर सतीश कौशिक भी पहुंचे -
कोरियोग्राफर अहमद खान अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे...
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement