तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी किंग खान की कोलकाता नाईट राइडर्स

आंद्रे रसल की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर की शानदार हाफ सेंचुरी से कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फ़ाइनल में आठ विकेट से हराकर 57 गेंद बचे रहते तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया.

  • कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की.
    कोलकाता ने हैदराबाद को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल की.
  • Advertisement
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए.
    कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए.
  • मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को सम्मानित किया गया.
    मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को सम्मानित किया गया.
  • रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की.
    रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर और रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की.
  • Advertisement
  • सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मिशेल स्टार्क ने जश्न मनाते हुए नजर आए.
    सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मिशेल स्टार्क ने जश्न मनाते हुए नजर आए.
  • हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन बनाये. एडन मारक्रम ने 20, हेनरिक क्लासेन ने 16 और नीतीश रेड्डी ने 13 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद का यह हाल रहा कि उसकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.
    हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन बनाये. एडन मारक्रम ने 20, हेनरिक क्लासेन ने 16 और नीतीश रेड्डी ने 13 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद का यह हाल रहा कि उसकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.
  • रसल ने 19 रन पर तीन विकेट झटक लिए और हैदराबाद की टीम देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
    रसल ने 19 रन पर तीन विकेट झटक लिए और हैदराबाद की टीम देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
  • Advertisement