एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का आज 29वां बर्थडे, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें
                                        
                                        
                                            एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तस्वीरों में जानें उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें...
- 
                                                कियारा ने बॉलीवुड में कदम साल 2014 में रखा. उस दौरान वह फिल्म 'फुग्ली' में नजर आई थीं. कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है. कियारा ने बॉलीवुड में कदम साल 2014 में रखा. उस दौरान वह फिल्म 'फुग्ली' में नजर आई थीं. कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है.
- 
                                                वह साल 2014 में 'फुग्ली' में मोहित मारवाह, विजेंद्र सिंह, आरिफ लांबा और जिमी शेरगिल की साथ काम करती दिखी थीं. वह साल 2014 में 'फुग्ली' में मोहित मारवाह, विजेंद्र सिंह, आरिफ लांबा और जिमी शेरगिल की साथ काम करती दिखी थीं.
- 
                                                उनकी बेस्ट मूवी 2016 में आई 'एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी' रही. जिसमें कियारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं. उनकी बेस्ट मूवी 2016 में आई 'एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी' रही. जिसमें कियारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं.
- 
                                                साल 2017 में कियारा की फिल्म 'मशीन' रिलीज हुई. साल 2017 में कियारा की फिल्म 'मशीन' रिलीज हुई.
- 
                                                कियारा कई तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. कियारा कई तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
- 
                                                नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' में भी कियारा काम कर चुकी हैं. ये सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' में भी कियारा काम कर चुकी हैं. ये सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई.
- 
                                                कियारा की अगली तेलगु फिल्म 'विनाया विद्या रामा' होगी जिसमें वह राम चरण के साथ काम करती नजर आएंगी. कियारा की अगली तेलगु फिल्म 'विनाया विद्या रामा' होगी जिसमें वह राम चरण के साथ काम करती नजर आएंगी.
- 
                                                साल 2019 में रिलीज हुई कियारा की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. साल 2019 में रिलीज हुई कियारा की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
- 
                                                कियारा की अगली फिल्म 'गुड न्यूज' भी दर्शको को खासी पसंद आई. इसमें कियारा के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर ने भी काम किया है. कियारा की अगली फिल्म 'गुड न्यूज' भी दर्शको को खासी पसंद आई. इसमें कियारा के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर ने भी काम किया है.
- 
                                                बीते साल 2020 में उनकी फिल्म 'गिल्टी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. बीते साल 2020 में उनकी फिल्म 'गिल्टी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.
- 
                                                साल 2020 में ही कियारा अक्षय कुमार के साथ 'लक्ष्मी' में दिखीं. साल 2020 में ही कियारा अक्षय कुमार के साथ 'लक्ष्मी' में दिखीं.
- 
                                                हाल ही में उनकी फिल्म 'इंदु की जवानी' रिलीज हुई थी. हाल ही में उनकी फिल्म 'इंदु की जवानी' रिलीज हुई थी.
- 
                                                जल्द ही कियारा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' में काम करती दिखेंगी. जल्द ही कियारा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' में काम करती दिखेंगी.
- 
                                                साथ ही उनकी फिल्म 'जुग जुग जीयो' भी रिलीज होगी, जिसमें वरुण धवन भी नजर आएंगे. साथ ही उनकी फिल्म 'जुग जुग जीयो' भी रिलीज होगी, जिसमें वरुण धवन भी नजर आएंगे.
- 
                                                फिल्म 'भूल भूलिया 2' में भी कियारा कार्तिक आर्यन के साथ काम करती दिखेंगी. फिल्म 'भूल भूलिया 2' में भी कियारा कार्तिक आर्यन के साथ काम करती दिखेंगी.
- 
                                                हैप्पी बर्थडे, कियारा आडवाणी. हैप्पी बर्थडे, कियारा आडवाणी.
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement