अवॉर्ड शो में पहुंचे नीतू और ऋषि
मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो में नीतू कपूर और ऋषि कपूर शामिल हुए.
-
सोमवार को मुंबई में आयोजित अवॉर्ड शो 'पावर ब्रांड्स अवॉर्ड्स' में ऋषि कपूर पत्नी नीतू के साथ शामिल हुए. यह कपल मीडिया के लिए पोज देता नजर आया. -
एक्ट्रेस मंजरी फडनिस इस व्हाइट गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं. -
सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' में आतंकवादी का किरदार निभाने वाले जिम सरब पर यह ब्लैक एंड व्हाइट सूट बेहद जच रहा था. -
अदिति राव हैदरी, शरद केलकर और ओमंग कुमार यहां फिल्म 'भूमि' को प्रमोट करते दिखे. -
अर्जुन कपूर यहां आगामी फिल्म 'डैडी' को प्रमोट करते दिखे. -
सोमवार रात टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता की बर्थडे पार्टी भी आयोजित की गई, इसमें सिंगर नेहा कक्कड़ शामिल हुईं. -
पार्टी में एक्टर अपारशक्ति खुराना कैजुअल लुक में नजर आए. -
पत्नी सरगुन मेहता की जगह किसी और दोस्त के साथ दिखे रवि दुबे. -
कूल लुक में दिखे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement