'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन 5 जनवरी से होगा शुरू, ज़ोरदार एक्शन देखने को रहें तैयार
                                        
                                        
                                            स्टंट बेस्ड रिऐलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 की शूटिंग अर्जेंटीना में की गई. शो का नया सीजन 5 जनवरी से कलर्स पर शुरू हो रहा है.
- 
                                               
 
                                                     'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया, जैन इमाम, रिद्धिमा पंडित, दिल से दिल तक' फेम जैस्मिन भसीन, पुनीत पाठक, श्रीसंत, अविका गौर, विकास गुप्ता, शमिता शेट्टी, आदित्य नारायण और पुनीत पाठक पार्टिसिपेट करते दिखाई देंगे. - 
                                               
 
                                                     शो के होस्ट रोहित शेट्टी की एंट्री हेलिकॉप्टर के जरिए बेहद ही धमाकेदार तरीके से होगी. कंटेस्टेंट्स को तरह-तरह के स्टंट करवाने वाले रोहित इस बार भी कई खतरनाक स्टंट्स लेकर सभी को टॉर्चर करते नजर आने वाले हैं. - 
                                               
 
                                                     एक स्टंट में भारती और श्रीसंथ को एक कांच के बॉक्स में खतरनाक कीड़े-मकोड़ों के साथ रखा जाएगा जबकि भारती के पति हर्ष लिम्बचि एक रस्सी के जरिए उस बॉक्स के ऊपर खड़े होकर स्टंट पूरा करेंगे. - 
                                               
 
                                                     टास्क के दौरान भारती का कॉमेडी अवतार भी देखने को मिलेगा. टास्क के दौरान ही भारती टास्क वाली जगहों पर आरती करती हुईं नजर आएंगी. - 
                                               
 
                                                     शो के शुरुआती एपिसोड में रोहित, भारती सिंह और जैस्मिन भसीन को पोल डांस करवाते हुए नजर आएंगे. - 
                                               
 
                                                     देखिए पोल डांस के दौरान भारती सिंह और जैस्मिन भसीन का ये अंदाज़. 
Advertisement
                                                            Advertisement